मोतिहारी, जून 15 -- पताही (निज संवाददाता) पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र जिहुली गांव से कुख्यात डकैत व लाल वारंटी महेंद्र सहनी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार डकैत के खिलाफ शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण सहित अन्य जिलों में डकैती, लूट, आर्म्स एक्ट आदि के पूर्व में कई मामले दर्ज है। फिलहाल उक्त डकैत पर सीतामढ़ी जिले के एक मामले में लाल वारंट नर्गित था। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महेंद्र सहनी पूर्व में कुख्यात डकैत रहा है तथा इनके खिलाफ सीतामढ़ी कोर्ट से लाल वारंट नर्गित था। सुचना प्राप्त हुई कि वह घर पर है। जिसके बाद गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी दल द्वारा घेराबंदी कर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर थाना लाया गया तथा पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार...