मोतिहारी, मई 15 -- मोतिहारी/पताही, मोप्र/निसं। कुख्यात बदमाश टूना सिंह उर्फ हरिनारायण सिंह ने पुलिस दबिश पर बुधवार को मोतिहारी न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। मोतिहारी पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी। इसी कड़ी में पुलिस ने कुर्की-जब्ती की कार्रवाई के लिए पिछले दिनों उसके घर पर इश्तहार चस्पा किया था। टुन्न सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दबिश में उसने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुख्यात टुन्न सिंह पर जिले के विभन्नि थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में 14 मामले दर्ज है। नगर थाने में दर्ज एनडीपीएस के मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। इस केस में वह लम्बे समय से फरार चल रहा था। पताही थाना के नन्हकार गांव निवासी टुन्ना सिंह उर्फ हरिनारायण सिंह पर म...