बागपत, नवम्बर 13 -- ढिकौली गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के मामले में उसके भाई एवं मुकदमे के वादी नवीन की एक बार फिर गवाही टल गई। वहीं, कुख्यात ज्ञानेंद्र ढाका अदालत में पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं कर पाया था। जिसके चलते उसे एक दिन बागपत जेल में रखा गया था। अदालत ने उसे ललितपुर जेल भेज दिया है। वहीं, हत्याकांड़ की गवाही की अगली तारीख 18 नवंबर नियत की गई है। ढिकौली गांव के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण उर्फ बब्बू की गत 28 अक्टूबर 2024 की रात शराब पार्टी में बुलाकर गोली मारकर व बलकटी से हमलाकर हत्या कर दी गई थी। यह केस बागपत न्यायालय में विचाराधीन है। एडीजीसी राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रवीण के भाई एवं केस के वादी नवीन ढाका की गवाही की तिथि नियत की गई थी, लेकिन किसी कारण से गवाही नहीं हो सकी थी। वहीं, ललितपुर जेल से पेशी प...