बागपत, नवम्बर 8 -- ढिकौली के एक व्यक्ति से कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका द्वारा 10 लाख की रंगदारी मागनें और धमकी देने को लेकर चांदीनगर थानें मे एक और मुकदमा कायम किया गया है। ज्ञानेन्द्र ढाका पर वर्ष 2018 में गांव के ही व्यक्ति से रंगदारी मांगने के मामले में यह मुकदमा दर्ज हुआ है। ढिकोली निवासी तरूण फौजी पुत्र कृष्णपाल ने थाना चांदीनगर में तहरीर देते हुए बताया की ढिकौली का ही कुख्यात बदमाश ज्ञानेंद्र ढाका ने 2018 मे उसके भाई से रंगदारी मांगी थी उसके बाद वह और उसका परिवार डर गया था और रिपोर्ट नही लिखायी थी उसके बाद प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या के बाद भी ज्ञानेंद्र ने अपने एक साथी को भेजकर उससे रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी। इसके अलावा उसके बाद कुछ दिन पहले भी उससे जान से मारने की धमकी दी गयी और रंगदारी मांगी गयी। अब शविार को पीड़ित ने थाने ...