भागलपुर, जनवरी 16 -- नवगछिया बाजार के बाद अब ढोलबज्जा बाजार में नवगछिया जेल में बंद कुख्यात अपराधी पुरुषोत्तम यादव उर्फ छोटुवा यादव के गुर्गे फोन पर व्यवसायियों से बात करवाकर रंगदारी मांग रहे है और जान मारने की धमकी दे रहे हैं। ढोलबज्जा बाजार में 15 दिनों में आठ से अधिक व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी मांगी गई और जान मारने की धमकी दी गई। वहीं घटना के बाद दहशत में आकर दो व्यवसायियों ने रंगदारी पहुंचा भी दिया। पैसा लेने के बाद आठ और व्यवसायियों से फोन के माध्यम से रंगदारी मांगी गई। इस घटना को लेकर बाजार के व्यवसायियों ने ढोलबज्जा थाने में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष के द्वारा आवेदन को स्वीकार न कर सबूत मांगने की बात पर गुरुवार को व्यवसायी आक्रोशित हो गए और ढोलबज्जा थाना परिसर में प्रदर्शन कर बाजार को बंद करा दिया। घटना की सूचना पर नवगछिया नगर थाना...