मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कुख्यात अपराधियों के सरगना चुन्नू ठाकुर उर्फ राकेश कुमार के खिलाफ शराब खरीद-बिक्री के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। मुख्यायल ने काजी मोहम्मदपुर थाने से मामले का सत्यापन कर रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि चुन्नू ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। वह अभी वर्तमान में भागलपुर केंद्रीय कारा में बंद है। इसी साल अप्रैल में उसको नेपाल के बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उसकी निशानदेही पर शहर के गन्नीपुर स्थित उसके घर से हथियार जब्त किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...