मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। कुख्यात शूटर गोविंद की मनियारी थाने के सिलौत में साढ़े चार बीघा जमीन की पुलिस तलाश कर रही है। गोविंद ने जमीन मालिक से डील की है और अपने एक करीबी के नाम पर जमीन का एग्रीमेंट कराया है। मनियारी थानेदार देवब्रत कुमार ने यह रिपोर्ट एसएसपी सुशील कुमार को भेजी है। उन्होंने जमीन मालिक का बयान भी लिया है। जमीन मालिक ने पुलिस को बताया है कि उससे गोविंद ने ही जमीन खरीदने की डील की थी। जमीन की कीमत तय होने के बाद उन्होंने अपने किसी करीबी के नाम पर एग्रीमेंट कराया है। एग्रीमेंट कराने वाले व्यक्ति से परिचित नहीं हूं। इसके अलावा मनियारी थाना इलाके के एक गांव में पुलिस को 20 डिसमिल जमीन अलग से गोविंद के नाम का मिला है। दोनों प्लॉट की जब्ती का प्रस्ताव थानेदार ने दिया है। एग्रीमेंट कराने वाले व्यक्ति ...