धनबाद, अप्रैल 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान और गोपी खान के गिरोह के लिए हथियार सप्लाई करनेवाले एक दूध कारोबारी को शनिवार को पुलिस ने जेल भेजा। लंबी पूछताछ के बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया गया। जेल जाने से पूर्व नौशाद ने पुलिस की स्पेशल टीम को बताया कि प्रिंस खान का बड़ा भाई गोपी खान रंगदारी के लिए धनबाद में दहशत कायम करना चाहता था। वह किसी बड़े कांड को अंजाम देने के फिराक में था। गिरफ्तार नौशाद आलम उर्फ गुड्डू वासेपुर आरा मोड़ में पैकेट बंद दूध बेचता है। सिटी एसपी अजीत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए शनिवार की दोपहर नौशाद की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नौशाद ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि जमीन कारोबार में वह गोपी खान और प्रिंस खान...