बांका, सितम्बर 10 -- बाराहाट(बांका), निज प्रतिनिधि। बाराहाट थाना क्षेत्र के भागलपुर-हंसडीहा मुख्यमार्ग पर नेमुआ गांव के समीप से सोमवार को गिरफ्तार मोस्टवांटेड रामशरण चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर देर रात नेमुआ गांव में दो पक्षों के बीच चली गोली में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसे परिजनों की मदद से ईलाज के लिए सदर अस्पताल बांका ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक बताते हुए विशेष उपचार के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन वहां के चिकित्सकों ने मंगलवार को उसे पीएचमसीएच पटना रेफर कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जख्मी सूरज कुमार उर्फ निदोर्ष यादव गिरफ्तार कुख्यात रामशरण चौधरी का साला है। जिसे दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में उसे पेट में गोली लगी है। गोलीबारी की घटना की सूचना पर एसडीपीओ अर्चना...