भभुआ, सितम्बर 22 -- समाज और सुरक्षा के लिए खतरनाक बने बदमाशों की गिरफ्तार के लिए 10 सदस्यीय विशेष पुलिस टीम का एसपी ने किया गठन हिस्ट्रीशीटर ने बनारस, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र को बनाया है अपना ठिकाना जलमार्ग, सड़क मार्ग के अलावा जंगलों में ड्रोन से निगरानी करेगी कैमूर पुलिस (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए यूपी-बिहार पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाएगी। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने विधानसभा चुनाव से पहले कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस की विशेष डीआईयू टीम के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सहित 10 जवानों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है। इस टीम ने पूर्व में भी कई कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। एसपी न...