भागलपुर, अप्रैल 29 -- वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थानाक्षेत्र में सघन रात्रि गश्ती, वाहन जांच और हॉट स्पॉट एरिया पर सतत निगरानी और वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। इसी क्रम में रविवार को गुप्त सूचना मिली कि कुख्यात अपराधकर्मी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा यादव की गतिविधि नाथनगर थाना क्षेत्र में पायी गई है। सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए सुल्तानगंज थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल, डीआईयू प्रभारी और एसटीएफ के संयुक्त टीम ने नाथनगर थाना क्षेत्र के करेला गांव से छापेमारी कर रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा यादव को विधिवत गिरफ्तार किया। अपराधकर्मी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा यादव पर हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि जैसे 16 आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं। विदित हो टॉप 10 में शामिल अपराधी रंजीत यादव उर्फ कनबुच्चा यादव नगर परिषद की पूर्व...