मेरठ, अप्रैल 23 -- मेरठ, संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र के जलीकोठी निवासी महिला को कुख्यात उधम सिंह के शूटर ने जन्नत निशा कोठी खाली नहीं करने पर केयरटेकर महिला को ऐलानिया हत्या की धमकी दी है। मंगलवार को पीड़िता महिला ने एसएसपी आफिस पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। जनसुनवाई कर रहे पुलिस अफसरों ने पुलिस को कार्रवाई करने के आदेश दिए। जानकारी के मुताबिक जलीकोठी जन्नतनिशा केयरटेकर मुन्नी ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत पत्र देकर बताया कि कुख्यात उधम सिंह के गिरोह को हथियारों की सप्लाई करने वाला शातिर इनामुल्ला काफी समय से कोठी जन्नतनिशा पर कब्जे का प्रयास कर रहा है। इसको लेकर इसके ऊपर मुकदमे भी कोर्ट में चल रहे हैं। यह वेस्ट यूपी के उधम गैंग का शार्पशूटर है। बीती 19 अप्रैल की रात में जब केयरटेकर घर में सोयी हुई थी तो बाहर से गेट बं...