भभुआ, अक्टूबर 7 -- कैमूर के दर्जनभर बदमाशों पर सरकार ने घोषित किया है 25 व 50 हजार इनाम विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी पुलिस करेगी मदद, चेकनाका पर भी कड़ी निगरानी (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिले के कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस ने स्पेशल टीम का गठन किया है। कैमूर के दर्जनभर बदमाशों पर सरकार ने 25 व 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। इनकी गिरफ्तारी में उत्तर प्रदेश की पुलिस मदद करेगी। जिले के चेकनाका पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। हर वाहन की जांच की जा रही है। संदिग्ध लोगों की तलाशी लेते हुए पूछताछ शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने विधानसभा चुनाव के दौरान कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस की डीआईयू टीम के इंस्पेक्टर अवधे...