पटना, मई 30 -- बिहार की राजधानी पटना के बोरिंग कैनाल रोड में ए़डीजी एसटीएफ पंकज दराद के सामने दनादन फायरिंग कर दहशत मचाने वाले दो बदमाशों ने सरेंडर कर दिया। अंधाधुंध फायरिंग के आरोपी अल्टर और शिबू ने पटना सिविल कोर्ट में जाकर शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। दोनों के आत्मसमर्पण से पुलिस को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में कई पुलिस अफसरों और सिपाहियों पर कार्रवाई हो चुकी है। इस मामले में पुलिस को आरोपियों की बेसब्री से तलाश थी। कांड का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था जिससे उनकी पहचान हो गई थी। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि पुलिस की दबिश से विवश होकर दोनों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस उसे अब रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। यह भी पढ़ें- पटना में फायरिंग के बाद ऐक्शन, तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी, वारंट ...