बांका, अक्टूबर 11 -- बाराहाट । पुलिस अधीक्षक बांका के निदेश पर गुरुवार देर रात्रि बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव मे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के अवसर पर वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी एवं अवैध हथियार को लेकर स्थानीय बाराहाट पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया । इसी कड़ी में मिर्जापुर गांव निवासी कुख्यात शंभू यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके घर से एक कट्टा सहित चार कारतूस बरामद किया। शंभू यादव के ऊपर रजौन, बाराहाट एवं बांका थाना में कुल 9 गंभीर मामले दर्ज है। जिसमें हथियार के बल पर लूट, मारपीट, रंगदारी मांगने का आरोप सहित कई मामले दर्ज हैं। बौंसी एसडीपीओ इंद्रजीत कुमार बैठा ने बताया कि शंभू यादव पर भी शंभू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। कार्रवाई में बौंसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इंद्रजीत कुमार बैठा के ने...