आगरा, फरवरी 11 -- कासगंज के साथ ही दिल्ली और हरियाणा में अपराधिक वारदातें करने वाले कुख्यात अपराधी मेहराज को एसओजी और सहावर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर लिया गया। मेहराज के पास से पुलिस ने हथियारों की खेप बरामद की है। जिसमें उसके घर से पांच पौनिया, दो तमंचा, एक एयरगन, एक पिस्टल, दो मैग्जीन, एक तलवार, विभिन्न बोर के 33 कारतूस, 650 ग्राम नशीला पाउडर चरस बरामद किए गए हैं। पुलिस मेहराज से पूछताछ के आधार पर दिल्ली-हरियाणा में हथियार सप्लायरों के नेटवर्क को पता लगाएगी। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि सहावर क्षेत्र में पुलिस टीम अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रयास में लगी थी। इस आधार पर एसओजी व सहावर पुलिस काम कर रही थी। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन के नेतृत्व में थाना पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने गंजडुंडवरा...