खगडि़या, जून 8 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि डीआईयू शाखा खगड़िया एवं मानसी थाना पुलिस के संयुक्त कार्रवाई कर कुख्यात अपराधकर्मी फोटो यादव को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार सक्रिय एवं फरार अपराधकर्मियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है। इसी क्रम में डीआईयू शाखा खगड़िया एवं मानसी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के द्वारा मानसी थाना कांड सं.-29/2024 के कुख्यात अपराधकर्मी जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी रामविलास यादव उर्फ जयजय राम यादव का पुत्र फोटो यादव उर्फ विपुल यादव को खगड़िया क्लेक्ट्रेट के पास से गिरफ्तार किया गया। इसके विरूद्ध हत्या, हत्या का प्रयास, आम्स एक्ट जैसे दर्जनभर कांड दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...