बांका, सितम्बर 17 -- बाराहाट (बांका), निज प्रतिनिधि। बांका पुलिस ने सोमवार देर रात अपराधियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की। बाराहाट थाना क्षेत्र के नेमुआ गांव के समीप भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने कुख्यात अपराधी प्रीतम यादव और उसके साथी मुरलीधर चौधरी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। मंगलवार को जानकारी देते हुए बौंसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी ने बताया कि उनके नेतृत्व में गठित टीम द्वारा देर शाम से ही वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पुलिस ने रोका। पूछताछ में दोनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया। तलाशी लेने पर प्रीतम या...