लातेहार, जून 16 -- लातेहार, प्रतिनिधि। बारियातू थाना पुलिस ने थाना कांड संख्या 71/24 और आर्म्स ऐक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत नामजद व फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध इश्तेहार का विधिवत तामिला किया। पुलिस ने इस कांड के गणेश गंझु, पिता जगन गंझु, राहुल गंझु, पिता नारायण गंझु, परमेश्वर गंझु, पिता ठाकुरदयाल गंझु, प्रवीण राम, पिता विवरण अपूर्ण सभी अभियुक्तों का स्थायी पता ग्राम भगिया (बरवाटोला), थाना बालूमाथ के घरों पर इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों के समक्ष अभियुक्तों को चेतावनी दी कि वे शीघ्र न्यायालय में आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कुर्की जब्ती जैसी कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। प्राथमिकी के अनुसार इन सभी अपराधियों पर आर्म्स ऐक्ट सहित कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...