समस्तीपुर, जुलाई 5 -- समस्तीपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस एक्शन मोड में आ चुकी है। चुनाव पूर्व जिले की विधि व्यवस्था को मजबूत करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कई अहम कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में जिले में पांच वर्षों से अधिक समय से जमे पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है, जिससे प्रशासनिक सख्ती की नींव रखी गई है। अब जल्द ही समस्तीपुर पुलिस ऑपरेशन जिला बदर चलाएगा। इसके तहत चिन्हित कुख्यात अपराधियों की सूची तैयार की जा रही है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश चिन्हित कुख्यात अपराधियों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिससे उन्हें जिले से बाहर किया जा सके। सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया थानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक...