कटिहार, अक्टूबर 7 -- कटिहार, एक संवाददाता रेल पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार ने रेल जिला के सभी रेल डीएसपी व थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में एसआरपी ने कहा ट्रेन के यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के साथ किसी भी प्रकार का अप्रिय घटना न हो। इसका ध्यान रखें। छठ पर्व या दीपावली के मौके पर सभी रेलवे फाटकों की निगरानी रखें। छठ के दिन रेलवे फाटकों से होकर आने जाने वाले लोगों की परेशानी को हर संभव कम करें। एसआरपी ने कहा कि रेलवे क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले चार्जशीटेड कुख्यातों पर नजर रखें। साथ ही उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव के मद्देनजर वारंटी, कुर्की व इश्तेहार का निपटारा पर ध्यान देने का आदेश थानाध्यक्षों को दिया गया। मौके पर रेलवे के बरौनी, सहरसा और कटिहार के रेल एसडीपीओ के अ...