आदित्यपुर, दिसम्बर 14 -- चांडिल, संवाददाता। कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक एवं पुख्ता व्यवस्था की गई थी। परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई।राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, तिरुलडीह में कुल 168 परीक्षार्थी में से 153 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं राजकीयकृत मध्य विद्यालय, तिरुलडीह में कुल 111 परीक्षार्थी में से 103 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई। मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं प्रतिबंधित सामग्री पर रोक रही। परीक्षा के दौरान दोनों...