बगहा, दिसम्बर 28 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। शिकारपुर थाना के कुकुरा गांव के समीप स्थित एक भूखंड को लेकर रविवार को दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इसकी जुताई को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। इसमें पहले छठिया घाट पर बने सिरसोपता को तोड़ने और जमीन की जुताई को लेकर दोनों पक्ष के लोग गोलबंद हो गए। कहा सुनी से बात तनाव में बदल गया। विवाद की सूचना पर बीडीओ सूरज कुमार सिंह, सीओ सुधांशु शेखर, आरओ अशोक कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार समेत शिकारपुर, सहोदरा, मटियरिया, साठी, गौनाहा थाना समेत आधा दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस अधिकारियों ने दोनो पक्षों को शांत कराया। हालांकि इस बीच अधिकारियों को मश्क्कत करनी पड़ी। सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि कुकुरा गांव में गैरमजरूआ करीब तीन कठ्ठा भूमि पर विवाद चल रहा है। पहले एक पक्ष को ...