भभुआ, जनवरी 29 -- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से दोनों नदियों का कराया जाएगा जीर्णोद्धार नदी के पानी से भभुआ, रामगढ़, भगवानपुर व नुआंव प्रखंड के कई गांवों के किसानों की सिंचाई होगी आसान (पेज चार की लीड खबर/एक्सक्लूसिव) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन ने कैमूर की कुकुरनहिया व गोरिया नदी के जीर्णोंद्धार का प्लान तैयार कराया है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए मनरेगा द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है। इन दोनों नदियों का पानी भभुआ, भगवानपुर व नुआंव प्रखंड के उन गांवों में जाएगा, जहां फसल की सिंचाई आसान नहीं थी। जिला प्रशासन द्वारा यह व्यवस्था किसानों की सहूलियत के लिए की जाएगी। जीर्णोंद्वार का काम ग्रामीण विकास विभाग की देखरेख में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना से होगा। इन नदियों के जीर्णोद्धार किए जाने...