भभुआ, मार्च 6 -- एकता चौक से होकर समाहरणाल पथ से बस पड़ाव पटिया होते हुए कुकुरनहिया नहर में जाकर गिरता है नाले का गंदा पानी कई जगह ढक्कन व एक तरफ की दीवार टूटने से आ रही है दुर्गंध हादसे को आमंत्रण दे रहा नगर परिषद की ओर से निर्मित ध्वस्त नाला (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद ने शहर के एकता चौक से समाहरणालय जाने वाली सड़क के पश्चिमी किनारे नाले का निर्माण कराया है। यह नाला एकता चौक, कैमूर स्तंभ, लिच्छवी भवन, कलेक्ट्रेट, अखलासपुर बस पड़ाव, पटिया मोहल्ला होते हुए पेट्रोल पंप के पास कुकुरनहिया नहर में मिलता है। लगभग तीन किलोमीटर लंबे नाले की चौड़ाई चार फुट व गहराई आठ फुट है। इस नाले में शहर के पांच वार्डों का पानी आता है, जिसे कुकुरनहिया नहर में गिराने का प्रबंध किया गया है। इस नाले की हालत यह है कि कई जगह इसके ढक्कन टूटे हुए हैं। अ...