जमुई, नवम्बर 17 -- बरहट, निज संवाददाता जमुई शहर से 10 किलोमीटर दूर प्राकृतिक सुंदरता से घिरा कुकुरझप डैम अब पर्यटकों के लिए नई पहचान बनने जा रहा है। यहां एक आकर्षक सेल्फी पॉइंट तैयार किया जा रहा है जिसका निर्माण बरहट थानाध्यक्ष की पहल पर बराज के पूर्वी हिस्से में हो रहा है।सेल्फी पॉइंट को खास बनाने के लिए रंग-रोगन का काम शुरू हो चुका है। बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियाँ व टेबल लगाए जाएंगे।जबकि आसपास प्राकृतिक फूलों और पौधों से इसे और खूबसूरत रूप दिया जाएगा। पर्यटकों को धूप या बारिश से बचाने के लिए लोहे की एंगल से सुंदर छतरी भी बनाई जा रही है।बताते चलें कि पहाड़ों की गोद में स्थित कुकुरझप डैम अपने शांत हिलकोर मारते जल और चारों ओर फैले पीपल, शीशम, महुआ समेत कई प्रजातियों के हरे-भरे पेड़ों के कारण पहले से ही लोगों का मन मोह रहा है। वर्तमान में...