बागेश्वर, नवम्बर 17 -- बागेश्वर। बागेश्वर-गरुड़ मोटर मार्ग स्थित कुकुड़ागाड़ के पास एक ट्रक का एक्सल टूट गया। ट्रक बीच सड़क पर खड़ा हो गया। इससे जाम लग गया। गरुड़ से बागेश्वर आने वाले तथा कोसानी आदि क्षेत्र को जाने वाले लोग घंटों फंसे रहे। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे बाद जाम खुल पाया। जाम खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...