बागेश्वर, नवम्बर 17 -- बागेश्वर-गरुड़ मोटर मार्ग स्थित कुकुड़ागाड़ के पास सोमवार को बीच सड़क पर एक ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे जाम लग गया। गरुड़ से बागेश्वर आने वाले तथा कौसानी आदि क्षेत्र को जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे बाद जाम खुल पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। सोमवार की सुबह करीब सात बजे कुकुड़ागाड़ के पास एक ट्रक का एक्सल टूट गया। इससे ट्रक सड़क के बीचों-बीच खड़ा हो गया। इससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। सुबह के समय कई शिक्षक और नौकरीपेशा जिला मुख्यालय से गरुड़ तथा उसे लगे गांव के स्कूलों तक जाते हैं, जबकि कई लोग गरुड़ से बागेश्वर आते-जाते हैं। सड़क पर जाम लगने से लोग परेशान रहे। कुछ यात्री वाहनों की अदला-बदली कर गंतव्य को ...