मुरादाबाद, मई 17 -- आरआरके स्कूल में शनिवार को कुकिंग शो आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा एक तक के बच्चों के बीच आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना रहा। बच्चों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया, बच्चों ने कुकिंग की व विभिन्न आकारों व तरीकों से सजाई। फ्रूट जेम, वटर, जैम्स आदि से सजी हुई कुकीज और शैफ की ड्रेस में सजे बच्चे शो का आकर्षण रहे। आयोजन संयुक्ता पांडेय ने किया। प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने बच्चों की प्रशंसा की व इसी तरहा क्रिएटिव बनने के लिये प्रोत्साहित किया। संचालन में तरुणा वर्मा ने किया। इस अवसर पर पूजा भटनागर, सुजाता, शेफाली, जया, श्रद्धा, कविता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...