धनबाद, नवम्बर 7 -- अमित वत्स, धनबाद जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति ने 141 वैकेंसी निकाली है। सर्वाधिक 77 पद एनएनएम, स्टाफ नर्स के लिए 19 समेत पारा चिकित्सा, नर्स समेत 18 विभिन्न पदों के लिए अनुबंध/ मानदेय पर नियुक्ति होगी। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। इन पदों में सबसे अधिक चर्चा कुक पद के लिए जारी अर्हता व वेतनमान की है। कुक के दो पदों के लिए डिप्लोमा इन कुकिंग/ होटल मैनेजमेंट/ कैटरिंग या 10वीं के साथ दो साल इंस्टीट्यूशन में कुकिंग का अनुभव की अर्हता है। चयनित को 5500 रुपए महीना मिलेगा। कुक के लिए न्यूनतम वेतनमान से भी कम मानदेय का भी सवाल उठाया जा रहा है। जारी नियुक्ति के तहत अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक एवं तकनीकी परीक्षाओं में प्राप्त प्राप्तांक/ लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट, साक्ष...