कोडरमा, जनवरी 29 -- सतगावां। प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीआरसी स्तर पर चयनित स्कूल के रसोईयों ने भाग लिया। इस दौरान एक से बढ़कर एक व्यंजन निर्णायक मंडल के बीच परोसा गया । निर्णायक मंडल ने स्कूल मुस्लिम टोला दोनैया की रसोईया साजदा खातून और असमुनिया खातून को विजेता घोषित किया। जबकि मिडिल स्कूल मरचोई की रसोईया रुणा देवी, किरण देवी,गुड्डी देवी को उप विजेता बनीं। जिला स्तर पर आठ फरवरी को कुकिंग प्रतियोगिता में प्रखंड का नेतृत्व करेंगी। मौके पर डॉ शिरीन बानो, मो रिजवी हसन, मंगल राय, बुधन राय, विमला देवी, शालू कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...