नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- काले चने, राजमा या सफेद चने अक्सर घर में बनते हैं। लेकिन इनके साथ एक बड़ी समस्या ये है कि इन्हें बनाने से पहले रात भर के लिए भिगोकर रखना जरूरी होता है। अब अचानक अगर चना चाट या राजमा खाने का मन कर जाए, तो फिर भला क्या किया जाए? ये प्रॉब्लम काफी आम है, जब आप राजमा या चने भिगोना भूल जाएं और अगले दिन वही खाने का प्लान हो। लेकिन अब फिक्र की कोई बात नहीं है, क्योंकि एक सिंपल सा हैक आपकी ये प्रॉब्लम दूर कर सकता है। डिजिटल क्रिएटर अनुराधा ने एक बड़ा सिंपल नुस्खा शेयर किया है, जिसकी मदद से आप राजमा, काले चने या छोले बिना भिगोए भी उबाल लेंगी। आइए जानते हैं।बर्फ के टुकड़ों वाला ये हैक आएगा काम अनुराधा बताती हैं कि अगर आप काले चने, राजमा या सफेद चने भिगोना भूल गई हैं, तो बर्फ के टुकड़े आपका काम आसान बना सकते हैं। इसके लिए कुक...