नई दिल्ली, जनवरी 12 -- घर पर केक बनाना अक्सर लोगों को मुश्किल लगता है, खासकर तब जब किचन में ओवन ना हो। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ प्रेशर कुकर की मदद से भी आप बेकरी जैसा सॉफ्ट, स्पंजी और चॉकलेटी केक बना सकते हैं? कुकर में बना चोको वॉलनट केक न सिर्फ आसान है, बल्कि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी आम रसोई में आसानी से मिल जाती है। चॉकलेट का रिच फ्लेवर और अखरोट की हल्की क्रंची टेक्सचर इस केक को खास बनाती है। अखरोट ना केवल स्वाद बढ़ाता है, बल्कि यह हेल्दी फैट्स और ओमेगा-3 का अच्छा स्रोत भी है जिससे यह केक थोड़ा हेल्दी ट्विस्ट भी पा लेता है। यह रेसिपी खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो बिना ज्यादा झंझट, कम गैजेट्स में घर पर कुछ स्पेशल बनाना चाहते हैं। कुकर में केक बनाते समय नमक या रेत की परत ओवन जैसा माहौल बनाती है जिससे केक अंदर तक अच्छी...