मेरठ, जून 14 -- कस्बे ने अज्ञात अधेड़ की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त खून से सनी ईंट को बरामद कर लिया है। आरोपी ने बताया कि उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया गया था, जिसके विरोध पर हत्या को अंजाम दिया। कस्बे में सोमवार सुबह एक प्लाट में करीब 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव बरामद हुआ था। ईंट से वार कर अधेड़ की हत्या की गई थी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मलियाना निवासी चाय की दुकान करने वाले अनिल के रूप में की थी। थाना प्रभारी निरीक्षक महेश राठौर ने बताया सीसीटीवी फुटेज की मदद से मलियाना के आकाश को धर दबोचा। पूछताछ में आकाश ने बताया कि अनिल उसे शराब पिलाने के बहाने यहां लेकर आया था। उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने ईंट से उसके मुंह पर प्रहार किया जिससे वह गिर गया। आरोपी आकाश ने बताय...