मेरठ, जुलाई 12 -- मेरठ पुलिस ने सरधना के नवाबगढ़ी गांव से अपहृत 14 साल के बच्चे उवैश की हत्या का खुलासा करते हुए साइको किलर तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। कुकर्म का विरोध करने पर तांत्रिक ने गला दबाकर उवैश की हत्या कर दी और लाश को गांव के बाहर खंडहरनुमा मकान में ईंटों के नीचे छिपा दिया था। साइको किलर ने पुलिस पूछताछ में तीन माह पहले लापता हुए 11 वर्षीय रिहान और खतौली से लापता बच्चे की हत्या का गुनाह भी कबूला है। इन वारदात को तंत्र क्रिया और नरबलि से जोड़कर जांच की जा रही है। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में आग लगाने का प्रयास किया। नवाबगढ़ी गांव से शकील का 14 वर्षीय बेटा उवैश गुरुवार शाम अगवा हो गया था। शुक्रवार को उवैश के मोबाइल फोन से ही पिता शकील को पांच लाख की फिरौती का मैसेज आया था। सरधना थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया। ...