बदायूं, जुलाई 24 -- बिल्सी क्षेत्र में ग्रामीण के साथ हुए कुकर्म और उसका वीडियो वायरल होने की शर्मिंदगी जानलेवा साबित हुई। समाज के ताने, अपमान और आत्मग्लानि से टूट चुके ग्रामीण ने खेत में जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया। पांच दिन तक मौत से संघर्ष करने के बाद मंगलवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। पांच बच्चों की परवरिश की चिंता अब परिजनों को खाए जा रही है। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के 50 वर्षीय ग्रामीण के साथ गांव के ही एक युवक ने सात जुलाई को कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। आरोप है कि युवक ने ग्रामीण को शराब पिलाकर कुकर्म किया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद गांव के लोग पीड़ित की लगातार मजाक बना रहे थे। पीड़ित की ओर से गांव के युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को 12 जुलाई को मामले की तहरीर दी गई। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर 13...