मुरादाबाद, फरवरी 11 -- मूंढापांडे थाना क्षेत्र में कुकर्म के मामले में समझौता करने से इनकार करने पर दबंगों ने घर में घुसकर दंपति के साथ मारपीट की। धारदार हथियारों से वार करके घायल भी कर दिया। पुलिस ने घायल दंपति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सात माह पूर्व सात साल के बच्चे के साथ मुजीफर द्वारा कुकर्म की घटना को अंजाम दिया था। जेल से छूटने के बाद आरोपी के द्वारा समझौते का दबाव बनाया गया। इनकार करने पर उसने साथियों के साथ दंपति को बुरी तरह से पीटा। मूंढापांडे इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...