लखनऊ, मई 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। कुकरैल नदी के कायाकल्प के लिए गाद निकालने का काम शुरू करना होगा। इसकी अनुमति के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) को जरूरी दस्तावेजों सहित जल्द प्रस्ताव भेजा जाए। यह निर्देश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग और राज्य स्वच्छ गंगा मिशन-उत्तर प्रदेश को दिए हैं। वे खुद की अध्यक्षता में आयोजित राज्य गंगा समिति की 15वीं बैठक में शामिल थे। बैठक में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के कायाकल्प, संरक्षण और प्रबंधन से संबंधित किये जा रहे मुख्य कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने संबंधित जिला गंगा समितियों को निर्देश दिए कि वे नदियों से गाद और उनके किनारे विरासती कचरे को हटाने के लिए हस्तक्षेप के साथ अपने जिलों में छोटी नदियों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित करें। प्राथमिकता के तौर पर गोमती...