लखनऊ, सितम्बर 18 -- गाजीपुर इलाके में गुरुवार सुबह बैंक जा रहे कैशियर की कार अनियंत्रित होकर सर्वोदय नगर बंधा रोड पर कुकरैल नदी में गिर गई। करीब 30 फीट की ऊंचाई से रेलिंग तोड़कर कार गिरने से कैशियर गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह कार में अकेले ही थे। गोमतीनगर के विनय खंड निवासी 21 वर्षीय आयुष सिंह जानकीपुरम स्थित यश बैंक में कैशियर हैं। वह सुबह कार से अकेले ही बैंक जा रहे थे। गाजीपुर इलाके में सर्वोदयनगर बंधा रोड पर पहुंचे, तभी कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए करीब 30 फीट ऊंचाई से कुकरैल में जा गिरी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर पलट गई। आसपास के लोग बचाने दौड़े। साथ ही पुलिस को सूचना दी। लोगों ने काफी प्रयास कर उन्हें कार से निकाल कर राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।...