लखनऊ, मई 18 -- तैयारी कुर्सी रोड से कुकरैल तक सड़क बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी ने मांगी अनुमति लखनऊ में देश का पहला कुकरैल नाइट सफारी बनाने की दिशा में तैयारी तेज -631 करोड़ रुपये के बजट को पहले चरण में खर्च किए जाएंगे 38 बाड़े भी जानवरों के बनाए जाएंगे कुकरैल नाइट सफारी में लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता कुकरैल नाइट सफारी को कुर्सी रोड से जोड़ा जाएगा। कुर्सी रोड से कुकरैल नाइट सफारी तक संपर्क मार्ग बनेगा। सड़क के दोनों ओर सौंदर्यीकरण होगा। सड़क की चौड़ाई वन क्षेत्र में अधिकतम 15 मीटर तक होगी। इस कार्य के लिए वन विभाग की भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए कितनी भूमि की जरूरत पड़ेगी, हर दिशाओं के मार्ग चिन्हित किए जाएंगे। इस काम के लिए लोक निर्माण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में पीडब्ल्यूडी ने वन विभाग मुख्यालय पत्र भेजकर सर्वे कराने के संबंध...