पौड़ी, नवम्बर 5 -- उत्तराखंड के यमकेश्वर ब्लॉक के ग्राम मांगथा निवासी वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र प्रसाद कुकरेती को उनकी चर्चित कृति तीन फुल के लिए प्रतिष्ठित विद्योत्सव साहित्य सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान नासिक में आयोजित विद्योत्सव साहित्य समारोह 2025 में प्रदान किया गया। राजेंद्र प्रसाद कुकरेती लंबे समय से साहित्य सृजन में सक्रिय हैं। उनके लेखों में उत्तराखंड की संस्कृति, समाज और लोकजीवन की गहरी झलक देखने को मिलती है। संस्कृति विभाग, उत्तराखंड सरकार द्वारा भी उनके लेखन को समय-समय पर प्रोत्साहित और सम्मानित किया जाता रहा है। उनकी रचना तीन फुल को पर्वतीय जीवन की सादगी, संवेदना और मानवीय मूल्यों के चित्रण के लिए विशेष सराहना मिली। समारोह में मौजूद साहित्यकारों ने कहा कि कुकरेती का लेखन समाज और संस्कृति दोनों के लिए प्रेरण...