मधुबनी, जनवरी 1 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बेला पंचायत अधीन कुकरूपट्टी उत्क्रमित उच्च विद्यालय में बाउंड्रीवाल नहीं रहने से हर दिन अनहोनी का खतरा मंडरा रहा। मधुबनी लौकहा मेन रोड के त्रिमुहान पर स्थित यह विद्यालय रोज दुर्घटनाओं के जोखिम के बीच संचालन हो रहा। विद्यालय के आसपास वाहनों की तेज रफ्तार से आवाजाही होने के कारण बच्चों की सुरक्षा कई वर्षों से संकट में है। पर अब तक किसी स्तर पर ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया नीलू कुमारी के प्रतिनिधि अरविंद पासवान से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक को अवगत कराया। लेकिन आश्वासन के सिवाय बाउंड्री निर्माण कागजों तक में ही सीमित रह गया। गांव के शंभू यादव, सत्येंद्र यादव, राजेश्वर यादव सहित कई ग्रामीणों ने कहा है कि विधायक जब विद्यालय में अध्यक्ष के रूप में पहुंचे हुए थे। तो ये तब बाउंड्री ...