मधुबनी, सितम्बर 1 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। कुकरुपट्टी गांव में पूर्व के रंजिश को लेकर रविवार को दो पक्षों में गणेश पूजा भाषण के दौरान हिंसक झड़प हुई। जहां 95 वर्षीय संगम लाल यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के आश्रितों ने बताया कि विरोधी पक्ष के लोगों ने लाठी और झाड़ू से हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। घायल समझकर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आश्रितों का बयान दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...