लखीमपुरखीरी, अगस्त 1 -- कस्बा कुकरा में सूफी संत हज़रत ख्वाजा उबैदुल गनी उर्फ़ मुन्नन मियां रहमतुल्ला शाह कादरी चिश्ती जहांगीरी हशनी रहमतुल्ला अलेह का तीन दिवसीय 66 वां उर्स नमाज़-ए-इशा के बाद गागर व चादर जुलूस के साथ प्रारंभ हो गया। गागर व चादर जुलूस की शुरुआत जाबिर अली के मकान से हुई, जो हाजी यार अली खान के आवास पर पहुंचा। यहां शेर अली खान, महमूद अली खान, इशरत अली खान, शबाहत अली खान, सदाकात अली व सैफ अली खान समेत तमाम जिम्मेदारों ने जुलूस का स्वागत किया। बाहर से पधारे मशहूर कव्वालों ने सूफियाना रंग बिखेरा और कव्वालियों की महफिल से माहौल को रोशन किया। इसके बाद चादर को राजा साहब की गढ़ी स्थित दरगाह शरीफ लाया गया, जहां अकीदतमंदों ने चादरपोशी की रस्म अदा की। यह पूरा आयोजन सज्जादानशीन सूफी मोहम्मद यासीन जमीली, खलीफा-ए-जमीली मोहम्मद अनवार उर्...