लखीमपुरखीरी, सितम्बर 11 -- मैलानी थाना क्षेत्र के कस्बा कुकरा में इन दिनों बंदरों की दहशत से परेशान हैं। मोहल्ला पसियाना में तो हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि बंदर हाथ से रोटियां छीन ले जाते हैं, टीन की छतों पर कूदकर उन्हें तोड़ देते हैं और पानी की टंकी के पाइप भी नुकसान पहुंचा देते हैं। पानी पीना तक मुश्किल हो गया है और ग्रामीण रोज़ाना नई मुसीबत का सामना कर रहे हैं। भाजपा मंडल संयोजक ओमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि वन विभाग से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी अनजान बने बैठे हैं। कुछ दिन पहले फूलचंद की बेटी को बंदरों ने घायल कर दिया था, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि करीब 35 बंदरों का झुंड राजा साहब की गढ़ी पर डेरा जमाए रहते हैं और रात में पसियाना मोहल्ले में घुस आते हैं। बच्चों में डर का माहौल है कि कहीं ये काट...