लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- कुकरा कस्बे में चेहल्लुम का त्योहार इस वर्ष भी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ताजियों का आगमन 20 अगस्त को चौक पर होगा। इसके बाद 21 अगस्त को ताजिए रखे रहेंगे तथा 22 अगस्त को सुपुर्दे-ख़ाक किए जाएंगे। इसी दिन परंपरागत जुलूस भी निकाला जाएगा। त्योहार को लेकर कस्बे में रौनक बढ़ गई है। जगह-जगह बच्चों के झूले लग चुके हैं, जिन पर बच्चे मस्ती करते नज़र आ रहे हैं। बाजारों में तरह-तरह की दुकानें सजने लगीं हैं। जिस दिन ताजिया चौक पर आता है, उस दिन चौक को विशेष रूप से सजाकर पार्कनुमा स्वरूप दिया जाता है। रोशनी और सजावट से पूरा इलाका जगमगा उठता है। त्योहार के मौके पर कस्बे के लोग भाईचारे और आपसी सौहार्द का संदेश देते हुए श्रद्धा और अनुशासन के साथ सहभागिता निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...