लखीमपुरखीरी, जून 19 -- कुकरा। कुकुरा से पहाड़पुर जाने वाली सड़क जर्जर है जिस पर निकलना आसान नहीं है। जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी भी अनदेखी कर रहे हैं। कुकुरा से पहाड़पुर जाने वाली सड़क पर कई स्कूलों के बच्चे आते जाते हैं। सड़क टूटी होने से उन्हें दिक्क़त हो रही है। उनकी साईकिलें पंचर हो जाती हैं। कई राहगीर गिर कर चोटिल हो चुके हैं। श्री गुरु नानक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कुलवंत सिंह सीमा का कहना है कि क्षेत्र के सभी रोड बन गए हैं, पर पहाड़पुर रोड 10 साल से जर्जर है. इस रोड पर विधायक और सांसद की नजर नहीं जा रही है। अगर नजर पड़ जाए तो शायद यह रोड भी बन जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...