लखीमपुरखीरी, अगस्त 18 -- कस्बे की पुलिस चौकी पर चेहल्लुम को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने की। उन्होंने सभी ताजियादारों को बुलाकर कहा कि त्योहार भाईचारे के साथ मनाएं और किसी भी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न करें जिससे कानून-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो। थानाध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। चौकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने भी चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति शासन के आदेशों का पालन नहीं करेगा या कोई नई परंपरा शुरू करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्रधानपति फुरकान उद्दीन उर्फ सिम्मी, हाजी हबीब मियां, जकीरूद्दीन, नेता भोले मंसूरी, आरिफ खान, मुस्तकीम अंसारी, पूर्व प्रधान जाबिर अली, इरफान सहित सभी ताजियादार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...