देवघर, नवम्बर 10 -- सारठ। प्रखंड के ग्राम पंचायत कुकराहा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में शतचंडी महायज्ञ को लेकर ग्रामीण वासुदेव प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुकराहा में शतचंडी महायज्ञ किया जाएगा। साथ ही निर्णय लिया गया कि पुराने यज्ञ मण्डप का जीर्णोद्धार कर उसी में यज्ञ किया जाएगा। हालांकि कुछ कारण से यज्ञ की तिथि निर्धारित नहीं हो सकी। बताया गया कि अगली बैठक 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जिसमें यज्ञ की तिथि समेत अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा। वहीं समिति द्वारा कुकराहा दुर्गामंदिर से जुड़े सभी गांव के लोगों समेत आसपास के सनातन प्रेमियों को अगली बैठक में भाग लेकर अपना बहुमूल्य सुझाव देने की अपील की है। बैठक में मुख्य रूप से दिलीप कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, उदय नारायण, गुणाधार ...