बक्सर, अप्रैल 28 -- अच्छा स्रोत इटाढ़ी प्रखंड में नीरा स्टाल की हुई शुरूआत नीरा एक शुद्ध, प्राकृतिक और पौष्टिक पेय है इटाढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड में सोमवार को नीरा स्टाल का उद्घाटन किया गया। राज्य सरकार के गरीबी उन्मूलन व नशा मुक्ति अभियान के अनुपालन में इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत कुकढ़ा में दो स्थानों पर नीरा उत्पादन सह बिक्री केंद्र का उद्घाटन डीपीएम जीविका चंदन कुमार सुमन, बीपीएम श्वेता सुरभि व प्रखंड मेंटर भोलानाथ पांडेय ने किया। बताया कि नीरा एक शुद्ध, प्राकृतिक और पौष्टिक पेय है। जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन, खनिज और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह पेय शरीर को ठंडक प्रदान करता है और गर्मी के मौसम में ऊर्जा का अच्छा स्रोत माना जाता है। नीरा का प्रोत्साहन न केवल आर्थिक पहल है, बल्कि ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण को भी सुदृढ़ बनान...